खेल में शानदार प्रदर्शन

नवादा : गया में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, 14 रजत व नौ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. प्रतियोगिता 12 व 13 सितंबर को आयोजित हुई. प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को शनिवार को गांधी इंटर स्कूल में सम्मानित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 4:21 AM

नवादा : गया में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, 14 रजत नौ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है.

प्रतियोगिता 12 13 सितंबर को आयोजित हुई. प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को शनिवार को गांधी इंटर स्कूल में सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में विक्रम कुमार को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया है. जिले के खिलाड़ियों का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक राम विलास प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, अलखदेव प्रसाद यादव, सुधीर कुमार राय, राम एकबाल शर्मा ने किया.

सफल खिलाड़ियों में ऊंची कूद में पवन कुमार पहले अभिषेक कुमार तीसरे स्थान पर, लंबी कूद में अभिषेक राज पहले अनिल कुमार दूसरे, डिस्कस थ्रो में अनिल कुमार दूसरे, आठ सौ, 15 सौ तीन हजार मीटर दौड़ में विक्रम कुमार का जलवा रहा.

सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान अभिमन्यु कुमार, सौ मीटर बालिका में द्वितीय स्थान संगीता कुमारी, दौ सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान संगीता कुमारी, दौड़ के विभिन्न स्पर्धाओं में चंदन कुमार, विकास रंजन, राज बल्लभ कुमार, सोनाक्षी कुमारी, राहुल कुमार, कौशल कुमार ने पदक हासिल किया.

लंबी कूद में सिंपी कुमारी दूसरे, ऊंची कूद में राहुल कुमार वर्मा, गोला फेंक में रिचा कुमारी, गोल जेवलीन में मोना कुमारी, ऊंची कूद में सुमित प्रज्ञा,ऊंची कूद में शीलू कुमारी, जेबलीन में रंजीत कुमार, ऊंची कूद में गौतम कुमार ने जीत हासिल किया. साथ ही फुटबॉल कबड्डी में भी जिला उप विजेता बना. सभी सफल खिलाड़ियों का गांधी इंटर स्कूल में सम्मानित किया गया. कोच प्रशिक्षकों के साथ शिक्षकों बुद्धिजीवियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं शुभकामना दी.

Next Article

Exit mobile version