वित्तीय प्रभार नहीं दिये जाने से विकास कार्य ठप
नवादा कार्यालय. जिले में डीडीसी का पद खाली हुए करीब दो माह बीतने को है. बावजूद अभी तक डीडीसी की नियुक्ति नहीं की गयी. डीआरडीए का कार्य प्रभावित होने लगा है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ चुका है. हालांकि, डीडीसी के प्रभार में एडीएम महर्षि राम हैं, लेकिन उनके पास वत्तीय प्रभार नहीं […]
नवादा कार्यालय. जिले में डीडीसी का पद खाली हुए करीब दो माह बीतने को है. बावजूद अभी तक डीडीसी की नियुक्ति नहीं की गयी. डीआरडीए का कार्य प्रभावित होने लगा है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ चुका है.
हालांकि, डीडीसी के प्रभार में एडीएम महर्षि राम हैं, लेकिन उनके पास वत्तीय प्रभार नहीं दिया गया है. डीआरडीए के नियमित पांच व संविदा पर नियुक्त छह कर्मियों ने डीएम को आवेदन दिया है. डीआरडीए में कार्यरत कर्मियों में एक वरीय लेखा पदाधिकारी, एक लेखा पदाधिकारी, दो तकनीकी सहायक, एक आशुलिपिक, एक कार्यालय अधीक्षक, तीन आदेश पाल व दो लेखापाल वेतन के अभाव में प्रभावित है.
20 मई को डीएम से मौखिक आग्रह करने के बाद 22 मई को लिखित आवेदन भी दिया. इसमें वरीय लेखा पदाधिकारी संजय कुमार व कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार मिश्र ने लिखित आवेदन दिया. डीआरडीए कर्मी सुजीत कुमार ने बताया कि विभाग में इंटरनेट, टेलीफोन, जेनरेटर सुविधा भी वित्तीय अभाव से प्रभावित हो गया है.