मेन रोड में हटाया गया अतिक्रमण

नवादा (नगर). अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को शहर के मेन रोड, अस्पताल रोड आदि क्षेत्रों में लगे अतिक्रमण को हटाया गया. सड़कों के किनारे लगे ठेला, खोमचा के साथ ही दुकानों के आगे सामान निकाल कर रखनेवालों पर प्रशासन का डंडा चला. सीओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 11:12 AM
नवादा (नगर). अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को शहर के मेन रोड, अस्पताल रोड आदि क्षेत्रों में लगे अतिक्रमण को हटाया गया. सड़कों के किनारे लगे ठेला, खोमचा के साथ ही दुकानों के आगे सामान निकाल कर रखनेवालों पर प्रशासन का डंडा चला.

सीओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में जवानों ने सड़क पर लगे करकट आदि को हटा कर अतिक्रमित भूमि को साफ किया. प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए पूरे मेन रोड इलाके में हड़कंप मचा रहा. लोग सड़कों के किनारे रखे समानों को हड़बड़ी में हटा रहे थे. गौरतलब है कि अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से लोग अक्सर परेशान होते हैं.

जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ पूरी ताकत के साथ जुट गयी है. प्रशासन के इस अभियान सड़क के किनारे दुकान लगा कर गुजारा करनेवालों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि दुकानदार अपने आगे का केवल समान आगे करते है. जबकि, ठेला, खोमचा वालों को भी भाड़ा लेकर स्थान उपलब्ध कराते हैं. इससे जाम की समस्या होती है.

Next Article

Exit mobile version