किसानों को मिलेगा अरहर व धान का बीज
नवादा (नगर). मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत धान व आहर का बीज बांटा जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी विभु विद्यार्थी ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की. सदर प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2015-16 के लिए मिनी कीट बीज का वितरण होगा. इसको लेकर एकीकृत बीज […]
नवादा (नगर). मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत धान व आहर का बीज बांटा जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी विभु विद्यार्थी ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की. सदर प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2015-16 के लिए मिनी कीट बीज का वितरण होगा. इसको लेकर एकीकृत बीज ग्राम का गठन करने से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी.
बैठक में बताया गया कि 14 प्रखंडों के चयनित 1040 राजस्व गांवों के 2080 लाभान्वित किसानों को इस योजना के तहत लाभ देना है. बैठक में कृषि समन्वयकों, बीज वितरकों आदि शामिल थे.