पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती है : डीएम

सदर अस्पताल में नवजात शिशु को दवा पिलाकर हुई कार्यक्रम शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 4:47 PM
an image

नवादा कार्यालय.

रविवार को 17 से 21 नवंबर तक चलनेवाले पोलियो अभियान की शुरुआत डीएम रवि प्रकाश ने की. सदर अस्पताल के महिला वार्ड में डीएम ने नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलायी. डीएम ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है. उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि पांच साल से कम उम्र के 460757 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. दवा पिलाने के लिए टोटल टीम 1168 का गठन किया गया है. इसमें घर-घर जाने वाली टीम 1010 , ट्रांजिट टीम 120, मोबाइल टीम 25 एवं डिपो 13 की संख्या में गठित की गयी है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल, डीआइओ डॉ अशोक कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ अनुप कुमार, यूनिसेफ के एएसएमसी अभिजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे और जिलास्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version