सड़क हादसे में बड़े भाई की मौत, छोटा घायल
नवादा (सदर): नवादा शहर के बाइपास स्थित बाबा रेस्टोरेंट के समीप गुरुवार को बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को घटनास्थल से ही पीएमसीएच ले जाया गया. मृतक व घायल रिश्ते में सहोदर भाई थे. पुलिस के […]
नवादा (सदर): नवादा शहर के बाइपास स्थित बाबा रेस्टोरेंट के समीप गुरुवार को बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को घटनास्थल से ही पीएमसीएच ले जाया गया.
मृतक व घायल रिश्ते में सहोदर भाई थे. पुलिस के अनुसार, बस के मालिक की भी पहचान हो गयी है. जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव के रहनेवाले दो भाई नरेश सिंह (55) व उपेंद्र सिंह (45) गुरुवार को घर से बाइक पर सवार होकर नवादा सिविल कोर्ट जा रहे थे.
इस दौरान बाइपास पर बाबा रेस्टोरेंट के पास सड़क पार करने के दौरान सद्भावना चौक की तरफ से आ रही बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में नरेश सिंह की मौत हो गयी, जबकि उपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.
जाम हटाने में मशक्कत
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने व मुख्य सड़क के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाने आदि मांगों को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दी. लोगों का कहना था कि उक्त स्थल पर दर्जनों लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है. सूचना पाकर पहुंचे सदर एसडीओ राजेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाने की कोशिश की. अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया.
एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को जल्द ही पारिवारिक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये का भुगतान कर दिया जायेगा. घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. उक्त स्थान पर जल्दी ही स्पीड ब्रेकर भी बनाया जायेगा.