profilePicture

फॉर्म भरने में हो रही परेशानी

नवादा : निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य में दावा आपत्ति देने के लिए अब अंतिम 10 दिन शेष बचे हैं, लेकिन अभी तक लोगों में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर जानकारी का अभाव देखा जा रहा है. बीएलओ के साथ–साथ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की लापरवाही भी इस कार्य में देखी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 4:15 AM

नवादा : निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्य में दावा आपत्ति देने के लिए अब अंतिम 10 दिन शेष बचे हैं, लेकिन अभी तक लोगों में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर जानकारी का अभाव देखा जा रहा है.

बीएलओ के साथसाथ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की लापरवाही भी इस कार्य में देखी जा रही है. हालांकि निर्वाचन विभाग द्वारा प्रचारप्रसार अन्य जरूरी कार्य किये जा रहे हैं.

बावजूद 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कई लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित हैं. नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, सुधार के लिए फॉर्म 8 आदि भरने के लिए नया मतदाता सूची खोजने में भी परेशानी हो रही है. 2 सितंबर को जारी किये गये मतदाता सूची में कई बूथों का बूथ संख्या मतदाताओं का क्रम संख्या बदल गया है.

आवेदन करने के लिए यह नंबर भरना जरूरी है, लेकिन सभी लोगों को नया मतदाता सूची ही नहीं मिल पा रहा है. इंटरनेट तक हर व्यक्ति की पहुंच संभव नहीं है. इसी कारण बीएलओ या बीडीओ कार्यालय में जमा होने वाले सैकड़ों आवेदन पूर्णत: सही तरीके से नहीं भरा गया है.

हालांकि, डीएम के आदेश के बाद स्कूल कॉलेजों में एंबेसडर नियुक्त कर नये मतदाताओं का नाम दर्ज करने के लिए आवेदन लिया जा रहा है. डीपीआरओ कार्यालय द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूकता के लिए प्रचारप्रसार आवश्यक जानकारी दी जा रही है. शत प्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए अभी और सक्रियता से कार्य करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version