नवादा में सड़क दुर्घटना में सात की मौत, तीन घायल
नवादा : तेज गति से आ रही एक जीप अनियंत्रित हो कर सडक के किनारे खडे ट्रक से टकरा गयी जिससे जीप में सवार सात लोगों की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत केना गांव के निकट आज सुबह हुई […]
नवादा : तेज गति से आ रही एक जीप अनियंत्रित हो कर सडक के किनारे खडे ट्रक से टकरा गयी जिससे जीप में सवार सात लोगों की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह घटना बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत केना गांव के निकट आज सुबह हुई जब तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो सडक के किनारे खडे ट्रक से जा टकरायी.
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संजय कुमार पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम मोइन खां, साकेत खां, अकील खां, समीर खां, मोहम्मद कलीम खां, जीप चालक रंजन और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.