नवादा: बिहार के नवादा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 31 पर सोमवार की सुबह ट्रक-जीप की टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई. हादसे के शिकार सभी सदस्य बरात से वापस लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जीप से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक गया जिले के वजीरगंज थाना के डुमरावां गांव से बरात वापस मुफिसल थाना के केना गांव लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में एनएच संख्या-31 पर केंदुआ गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बारातियों से भरी जीप ने टक्कर मार दी. इस घटना में छह जीप सवार बारातियों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो की मौत इलाज के दौरान हो गई. जानकारी के मुताबिक तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है.