सौरभ व प्रिंस जेइइ एडवांस में सफल

नवादा (नगर): जेईई एडवांस की परीक्षा में नवादा के सौरभ राज ने शानदार सफलता प्राप्त किया है. मध्य विद्यालय कुंज के नियोजित शिक्षक अनिल कुमार सिंह व बेबी देवी के बेटे सौरभ राज ने एडवांस में 2116 वां रैंक प्राप्त किया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि कही जा रही है. सौरभ इसके पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:59 AM
नवादा (नगर): जेईई एडवांस की परीक्षा में नवादा के सौरभ राज ने शानदार सफलता प्राप्त किया है. मध्य विद्यालय कुंज के नियोजित शिक्षक अनिल कुमार सिंह व बेबी देवी के बेटे सौरभ राज ने एडवांस में 2116 वां रैंक प्राप्त किया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि कही जा रही है. सौरभ इसके पहले भी जेईई मेन में शानदार 213 अंक प्राप्त किया था.
इंटर विज्ञान में जिले में दूसरा स्थान पाया था. ज्ञान भारती स्कूल के छात्र सौरभ राज मैट्रिक इंटर सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में शानदार अंक प्राप्त करते रहे है. जेईई की तैयारी वह दिल्ली में रह कर कर रहे है. सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावे देवी कृपा व गुरुजनों को दिया. सफलता पर कुंज गांव में भी खुशी देखी गयी.

इधर जेईई एडवांस में 5992 अंक पाकर प्रिंस कुमार ने भी जिला को गौरवान्वित किया है. प्रिंस भी ज्ञान भारती स्कूल के छात्र है. पिता अवध किशोर सिंह महिला कॉलेज वारिसलीगंज में लैब इंचार्ज है. जबकि, मां इंदू देवी घरेलू महिला है. प्रिंस ने कहा कि सफलता के लिए वह कड़ी मेहनत किया है. प्रिंस ने मैट्रिक एवं इंटर में भी बेहतर अंक प्राप्त किया था.

Next Article

Exit mobile version