महादलितों पर बढ़ा हमला

नवादा : अखिल भारतीय मजदूर सभा के तत्वावधान में बुधवार को सजर्न मांझी के हत्यारे की गिरफ्तारी व जन समस्याओं को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि नीतीश सरकार में महादलितों पर सामंती हमले में वृद्धि हुई है. महादलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 4:25 AM

नवादा : अखिल भारतीय मजदूर सभा के तत्वावधान में बुधवार को सजर्न मांझी के हत्यारे की गिरफ्तारी जन समस्याओं को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि नीतीश सरकार में महादलितों पर सामंती हमले में वृद्धि हुई है. महादलित अपनी सुरक्षा खुद करें, तभी सामंती हमले पर अंकुश लग सकता है. इन्होंने जिला प्रशासन से सजर्न मांझी के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.

इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिल कर नौ सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र सौंपा.

इनकी मांगों में हत्यारे की गिरफ्तारी, नथनपुरा के गरीबों को मजदूरी दिलाने की गारंटी, सुखाड़ को देखते हुए सभी गरीबों को एक क्विंटल अनाज पांच हजार रुपये, जिले में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करने आदि शामिल है. धरना देनेवालों में नरेंद्र प्रसाद सिंह, सुदामा देवी, ग्यासउद्दीन, श्याम देव विश्वकर्मा, सरस्वती देवी, भोला राम, सुगिया देवी, महेंद्र मांझी आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version