22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद नक्सली दो बंधकों को छोड़कर झारखंड की ओर भागे

नवादा: बिहार के नवादा जिला के बुद्ध पहाड़ जंगल इलाके में शरण लिए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के करीब 50 सशस्त्र सदस्य पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान सोमवार को अपने दो बंधकों को छोड़कर झारखंड के जंगली इलाकों में भाग गए. नक्सलियों ने एक ग्रामीण को गोली मारने के बाद इन दोनों […]

नवादा: बिहार के नवादा जिला के बुद्ध पहाड़ जंगल इलाके में शरण लिए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के करीब 50 सशस्त्र सदस्य पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान सोमवार को अपने दो बंधकों को छोड़कर झारखंड के जंगली इलाकों में भाग गए. नक्सलियों ने एक ग्रामीण को गोली मारने के बाद इन दोनों को बंधक बना लिया था.

पुलिस अधीक्षक परवेज अख्तर ने बताया कि दो अन्य लोगों जिन्हें नक्सलियों ने बंधक बना लिया था उन्हें छोड़ कर वे पड़ोसी राज्य झारखंड के सतगामा जंगली इलाके की ओर भाग गए. इसकी सूचना झारखंड पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि माओवादियों द्वारा गोली मारकर जख्मी किए गए व्यक्ति कुक्कू मोची को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अख्तर ने बताया कि नक्सलियों के साथ आज सुबह शुरु हुआ मुठभेड़ करीब तीन घंटे तक चला. नक्सलियों द्वारा मुठभेड़ में इस्तेमाल की गई एक सेल्फ लोडिंग राईफल भी बरामद हुई है.

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने अपनी सबजोनल बैठक के मद्देनजर गत 20 जून से बुद्ध पहाड़ जंगली इलाके में ग्रामीणों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था. नक्सलियों ने जंगल में जलावन के लिए लकड़ी इकठ्ठा करने गए लोगों में एक को गोली मारने के साथ दो अन्य लोगों को बंधक बना लिये जाने की सूचना मिलने पर जब सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम आज सुबह रुपउ थाना अंतर्गत लावाडीह गांव पहुंची तो माओवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें