सबीना ने बिहार पुलिस की परीक्षा में पायी सफलता

नवादा (नगर). केंद्रीय चयन पार्षद बिहार पुलिस की परीक्षा में अल्पसंख्यक समुदाय की बेटी सबीना खातून ने सफलता प्राप्त की है. हिसुआ प्रखंड के जमुआंवा निवासी ताहिर हुसैन की बेटी की सफलता पर परिजन सहित गांव भर में खुशी है. शबिना ने कहा कि हिसुआ स्थित ए वन कंपीटीशन सेंटर से तैयारी करके उसने सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:51 AM
नवादा (नगर). केंद्रीय चयन पार्षद बिहार पुलिस की परीक्षा में अल्पसंख्यक समुदाय की बेटी सबीना खातून ने सफलता प्राप्त की है. हिसुआ प्रखंड के जमुआंवा निवासी ताहिर हुसैन की बेटी की सफलता पर परिजन सहित गांव भर में खुशी है. शबिना ने कहा कि हिसुआ स्थित ए वन कंपीटीशन सेंटर से तैयारी करके उसने सफलता पायी है. उसने कहा कि निदेशक अमरदीप सिन्हा के मार्गदर्शन से हीं परीक्षा में बेहतर कर पायी हूं.
सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार पुलिस परीक्षा में सफल छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया गया. सफल विद्यार्थी सोनी कुमारी, शंकर कुमार, अभिनंदन आदि को भी संस्था के संचालक व शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया. इधर, नवादा स्थित ए वन कंपीटीशन सेंटर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार पुलिस में सफल अभ्यार्थियों को मिठाई खिला कर सफलता की बधाई दी गयी. मौके पर गौतम कुमार, दीपक कुमार, रविरंजन, मंटू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version