संगीत से सराबोर होगी रविवार की शाम
नवादा (नगर) : प्रभात खबर द्वारा आयोजित म्यूजिकल नाइट शो को सफल बनाने में लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. सुरमयी संगीत से सराबोर होने को बेताब जिले की जनता को भोजपुरी गायिका देवी का लाइव कार्यक्रम देखने का मौका मिलेगा. गांधी इंटर विद्यालय में रविवार 28 जून को शाम साढ़े छह बजे से […]
नवादा (नगर) : प्रभात खबर द्वारा आयोजित म्यूजिकल नाइट शो को सफल बनाने में लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. सुरमयी संगीत से सराबोर होने को बेताब जिले की जनता को भोजपुरी गायिका देवी का लाइव कार्यक्रम देखने का मौका मिलेगा. गांधी इंटर विद्यालय में रविवार 28 जून को शाम साढ़े छह बजे से संगीतमयी शाम की शुरुआत होगी.
प्रभात खबर द्वारा होने वाले म्यूजिकल शो के साथ लीड स्पांसर आदर्श होम डेवलपर्स, पावर्ड बाई कुमार ऑटो मोबाइल्स, एसोसिएट स्पांसर दिल्ली पब्लिक स्कूल को स्पांसर युवा होंडा, पार्टनर, राजघराना मेगामार्ट, शारदा एजेंसी, आवासीय ब्राइट कैरियर अकादमी, द रेमंड शॉप, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, बुद्धा आइटीआइ, मॉडर्न ग्रुप ऑफ एजुकेशन, सूर्या ऑटो मोबाइल्स का पूरा साथ व सहयोग मिल रहा है.
गांधी इंटर स्कूल के कैंपस में होने वाले म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम के लिए पंडाल बनाने एवं बैरीकेटिंग का काम शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भोजपुरी गायिका देवी के म्यूजिकल नाइट का मजा जिला वासी ले सकेंगे.