वाहन से दब कर बड़ी गुलनी का युवक मरा

पकरीबरावां : जिलवरिया नहर स्थित प्लांट के समीप रविवार को वाहन की चपेट में आकर बड़ी गुलनी निवासी योगेंद्र कुमार के बेटे जितेंद्र कुमार (16) की मौत हो गयी. वहीं, 10 वर्षीय शरद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 2:30 AM

पकरीबरावां : जिलवरिया नहर स्थित प्लांट के समीप रविवार को वाहन की चपेट में आकर बड़ी गुलनी निवासी योगेंद्र कुमार के बेटे जितेंद्र कुमार (16) की मौत हो गयी. वहीं, 10 वर्षीय शरद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है कि दोनों छात्र साइकिल पर सवार हो मुख्य बाजार की ओर रहे थे कि वह वाहन की चपेट में आये. घटना से आक्रोशित लोगों ने नवादाजमुई पथ को जाम कर दिया मुआवजा की मांग करने लगे.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने ग्रामीणों को समझाबुझाया तब जा कर ग्रामीणों ने समाप्त किया. जानकारी के अनुसार, गाड़ी करतारा गांव के कुलदीप यादव की बताया जा रही है. थानाध्यक्ष ने तत्काल करतारा गांव से सवारी गाड़ी को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version