ना चाही सोना चांदी, पहचानपत्र एगो चाही..
नवादा : ‘अपने तुम अधिकार को जानो, वोट की कीमत को पहचानो.’ गीत की धुन जैसे शुरू हुआ समाहरणालय द्वार के पास लोगों की भीड़ जुटने लगी. कत्थई कुरता पहने कलाकारों की टोलियां हरमोनियम व तबला की ताल पर मतदाताओं को प्रेरित करने वाले गीत की शुरुआत किया. ये कलाकार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत […]
नवादा : ‘अपने तुम अधिकार को जानो, वोट की कीमत को पहचानो.’ गीत की धुन जैसे शुरू हुआ समाहरणालय द्वार के पास लोगों की भीड़ जुटने लगी. कत्थई कुरता पहने कलाकारों की टोलियां हरमोनियम व तबला की ताल पर मतदाताओं को प्रेरित करने वाले गीत की शुरुआत किया.
ये कलाकार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जागरूकता फैलाने का काम कर रहे थे. नाटक में स्थानीय भाषा के साथ मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, संशोधन करने, वोटर आइकॉर्ड खो गया है, तो कैसे बनेगा आदि की जानकारी बड़े ही रोचक अंदाज में दे रहे थे.
छात्र का अभिनय कर रही पूनम वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की जानकारी लेती दिखी. सूत्रधार बन कर डॉ विनोद ने स्थानीय लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों की भी जानकारी दी.
कलाकार आदित्य, प्रिंस प्रभात, राज कुमार, रामाशीष, भूषण, विक्की, शंकर राज, पूनम, मंजू की प्रस्तुति शानदार लगा. सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा लोगों में मतदाता सूची पुनरीक्षण की जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम कराया गया. अब तक जिला में 20 विभिन्न स्थानों पर नाटक का आयोजन किया जा चुका है.