दिखेगा सुखाड़ का दृश्य
अगिया बैताल दुर्गापूजा समिति स्थापित कर रही16 प्रतिमाएं नवादा : महंगाई व सुखाड़ की वजह से इस वर्ष दुर्गा पूजा में साधारण व्यवस्था रहेगी. मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सुखाड़ पर बना काटरून का दृश्य आकर्षण का केंद्र होगा. बाजार के अगिया बैताल दुर्गा पूजा समिति, देवी मंदिर अस्पताल रोड द्वारा भव्य पंडाल व […]
अगिया बैताल दुर्गापूजा समिति स्थापित कर रही16 प्रतिमाएं
नवादा : महंगाई व सुखाड़ की वजह से इस वर्ष दुर्गा पूजा में साधारण व्यवस्था रहेगी. मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सुखाड़ पर बना काटरून का दृश्य आकर्षण का केंद्र होगा. बाजार के अगिया बैताल दुर्गा पूजा समिति, देवी मंदिर अस्पताल रोड द्वारा भव्य पंडाल व आकर्षक सजावट कर मां दुर्गा सहित 16 प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है.
पूजा समिति की स्थापना
अगिया बैताल पूजा समिति की स्थापना 1982 में की गयी. 32 वर्षो से लगातार देवी मंदिर अस्पताल रोड स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है. बुजुर्गो व युवाओं के सहयोग से 1982 से देवी मंदिर के समीप पंडाल निर्माण कर प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू किया गया.
प्रतिमा निर्माण की व्यवस्था
झारखंड से पहुंचे मूर्तिकारों द्वारा आकर्षक मूर्ति बनाने का काम किया जा रहा है. साथ ही आकर्षक सजावट के साथ मां दुर्गा, मां काली, मां लक्ष्मी व महिषासुर सहित 16 मूर्तियों को आकर्षक रूप देने में मूर्तिकार जुटे हुए हैं. स्थानीय डेकोरेशन प्रतिष्ठान द्वारा पूजा पंडाल, पंडाल के आस–पास व सड़कों के किनारे आकर्षक लाइट लगा कर रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. पंडाल के चारों ओर रोशनी की व्यवस्था होगी.
प्रशासन की व्यवस्था
इस वर्ष भी मेले के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए पूजा समिति की ओर से प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की मांग की गयी है.
पूजा में क्या होगा खर्च
पिछले वर्ष मूर्ति निर्माण में 45 हजार रुपये व पंडाल लाइट में 75 हजार रुपये खर्च हुए थे. इस वर्ष महंगाई की वजह से मूर्ति निर्माण में 50 हजार, पंडाल लाइट में 80 हजार रुपये सहित अन्य खर्चो को मिला कर कुल डेढ़ लाख रुपये खर्च करने का बजट बनाया गया है.
कहां से आता है पैसा
दानकर्ता के सहयोग से मिले रुपये से पूजा पंडाल, मूर्ति निर्माण, लाइट, पूजा सामग्री व अन्य मद के लिए राशि खर्च की जाती है.