10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के नाम पर खानापूर्ति

शून्यकाल समिति ने विधायकों के सवालों पर की जांच, कहा नवादा : विधान सभा में शून्य काल में उठाये गये सवालों पर शून्यकाल समिति के अध्ययन दल–दो सदस्यों ने असंतोष जताया है. समिति के संयोजक सह तरैया के विधायक विधायक जनक सिंह ने बताया कि यह पहला जिला है, जहां विकास के नाम पर खानापूर्ति […]

शून्यकाल समिति ने विधायकों के सवालों पर की जांच, कहा

नवादा : विधान सभा में शून्य काल में उठाये गये सवालों पर शून्यकाल समिति के अध्ययन दलदो सदस्यों ने असंतोष जताया है. समिति के संयोजक सह तरैया के विधायक विधायक जनक सिंह ने बताया कि यह पहला जिला है, जहां विकास के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.

समिति ने सदर अस्पताल का जायजा लिया है. वहां व्यवस्था में काफी अभाव पाया गया. रविवार को समिति के सदस्य यहां पहुंचे तो सबसे पहले विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद स्थल का निरीक्षण किया. सोमवार को समिति द्वारा 29 विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शून्य काल में पूछे गये सवालों का रिपोर्ट सौंपने की हिदायतें दी गयीं.

साथ ही किसी भी क्षेत्र में काम संतोषजनक नहीं दिख रहा है. एक माह में इसे दुरुस्त कर समिति को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी बीडीओ सीओ के साथ भी बैठक हुई. सड़क, नाला, तालाब अन्य सरकारी स्थानों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए कहा गया. बरहगैनिया पइन को भी अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के लिए रिपोर्ट मांगा गया.

शीघ्र पूरा हो भवन निर्माण

समिति के संयोजक ने शिक्षा के मुद्दे पर कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत जो भी विद्यालय भवन अधूरा है या भवन विहीन है उसे अविलंब पूरा किया जाये. विद्यालयों के रसोई घर को भी नये रूप से निर्माण करने का टेंडर हो जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि सभी तरह के शिक्षकों को सीडी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का भी सीडी तैयार कर समिति को सौंपने के लिए कहा गया. स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की कमी पर समिति ने खेद प्रकट किया.

कृषि के संबंध में उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र जिनजिन किसानों को दिया गया है वह सही है या गलत किसानों को मिला. बीज वितरण में सही किसानों को लाभ मिलने के बजाय दुकानदारों पदाधिकारियों के बीच रह गया. इसकी जांच प्रतिवेदन मांगा गया.

इंदिरा आवास में गड़बड़ी

इंदिरा आवास के संबंध में कहा कि कम अंक को छोड़ कर अधिक अंक वाले लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ दिया जा रहा है. इसमें जिनका नाम छूटा है वह किनकिन परिस्थितियों में छूटा है इसकी रिपोर्ट तैयार कर मांगा गया. मनरेगा को लेकर समिति ने बताया कि इसमें जो भी योजना शुरू है. इसका निश्चित बोर्ड और कार्य के साथ प्राक्कलन सही बनायें. कार्य का लाभ लोगों को मिलेगा.

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित सड़कों का सही देख भाल नहीं होने के सवाल पर कार्रवाई करने का हिदायत दी गयी. ज्ञात हो कि विधान सभा शून्य काल में राज्य के 21 विद्यालयों 29 विभागों से जुड़े 90 सवाल पूछे गये थे. इसी को लेकर समिति राज्य के कई जिलों में जांच करने का काम कर रही है.

समिति में नौतन विधायिका मनोरमा देवी ओबरा विधायक सोम प्रकाश भी शामिल है. विभागीय बैठक के बाद समिति ने डीएम को शून्यकाल के सवालों पर विभागों को दुरुस्त होकर काम करने के लिए कहा. दो दिवसीय समिति के दौरा से विभागों में हड़कंप मचा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें