नवादा : वोटर लिस्ट में चढ़ाने से वंचित रह गये लोगों का आवेदन अब 15 नवंबर तक लिया जायेगा. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार, 1 अक्तूबर तक नया नाम जोड़ने, नाम पता आदि में सुधार करने एवं विलोपन के लिए दावा आपत्ति के तहत आवेदन करने की तिथि निर्धारित थी, जिसे बढ़ा कर 15 नवंबर तक दिया गया है.
नवादा विधान सभा के ईआरओ राजेश कुमार ने कहा कि अब भी कई लोगों ने अपना आवेदन जमा नहीं किया है.इसको देखते हुए निर्वाचन आयोग के द्वारा दावा आपत्ति जमा करने की तिथि बढ़ाई गयी है. पूर्व में कार्य कर रहे बीएलओ के द्वारा ही आवेदन लिया जायेगा. नया नाम जोड़ने के लिये फार्म-6, संशोधन के लिये फार्म-8 तथा विलोपन के लिए फार्म-7 भर कर जमा किया जा सकता है.
एक जनवरी 2014 को अहर्ता तिथि मान कर दावा आपत्ति का फार्म जमा किया जा सकेगा. उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़–चढ़ कर हिस्सेदारी निभाने की अपील किया.