10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर जला, रोटेशन से मिलेगी बिजली
नवादा कार्यालय: नवादा पावर ग्रिड में स्थित 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इसका असर बिजली की सप्लाइ पर भी पड़ा है. शहरवासियों को अब रोटेशन के आधार पर बिजली मिलेगी. 10 एमबीए के दूसरे ट्रांसफॉर्मर से शहर के तीनों डिवीजनों को रोटेशन दर रोटेशन बिजली की आपूर्ति की जायेगी. ट्रांसफॉर्मर बदलने में करीब […]
नवादा कार्यालय: नवादा पावर ग्रिड में स्थित 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इसका असर बिजली की सप्लाइ पर भी पड़ा है. शहरवासियों को अब रोटेशन के आधार पर बिजली मिलेगी. 10 एमबीए के दूसरे ट्रांसफॉर्मर से शहर के तीनों डिवीजनों को रोटेशन दर रोटेशन बिजली की आपूर्ति की जायेगी. ट्रांसफॉर्मर बदलने में करीब आठ से 10 दिन का समय लग सकता है. इतने दिनों तक शहर के लोगों को बिजली आते ही पहले पानी स्टॉक करने का इंतजाम करना होगा. नहीं तो बाद में परेशानी ङोलनी पड़ सकती है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शंकर चौधरी ने बताया कि नये ट्रांसफॉर्मर आने के बाद ही शहरवासियों को बिजली की नियमित आपूर्ति मिलने लगेगी.
इधर, जिला मुख्यालय में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी के लिए दूसरे के चापाकलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. एक नंबर व दो नंबर फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से बाजार की रौनक भी गुल हो गयी है. रमजान के महीने में रोजेदारों को सुबह का सेहरी करने में भी परेशानी हो रही है.
एक सप्ताह तक समस्या
शहरवासियों को अगले एक सप्ताह तक बिजली की समस्या से जूझना पड़ेगा. 10 एमबीए का नया ट्रांसफॉर्मर आने के बाद भी नियमित बिजली आपूर्ति बहाल हो पायेगी. फिलहाल रोटेशन से लोगों को बिजली दी जायेगी.
शंकर चौधरी, कार्यपालक अभियंता