प्रसूता की मौत पर हंगामा

नवादा कार्यालय: मंगलवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में एक प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल के कर्मचारी पर पैसे लेने व चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने मामले की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:17 AM
नवादा कार्यालय: मंगलवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में एक प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल के कर्मचारी पर पैसे लेने व चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया.
पड़ोसी जिला शेखपुरा के बरसा गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी शांति देवी (26) को डिलिवरी के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. राकेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात भरती कराने के बाद सोमवार की सुबह में डिलिवरी कराने के लिए अस्पताल कर्मचारी रवि सिंह ने 10 हजार रुपये लिये.
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ स्वीटी ने इलाज में लापरवाही बरती. हालांकि, उनकी ड्यूटी रात में आठ बजे समाप्त हो गयी. इसके बाद ड्यूटी पर डॉ मधु सिन्हा आयीं. परिजनों का आरोप है कि बिगड़ती हालत पर डॉ सिन्हा से जांच करने की बात कही गयी तो उन्होंने इनकार कर दिया. परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही से डिलिवरी के दौरान प्रसूता की मौत के बाद रोष व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सजर्न डॉ एमपी शर्मा, एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.
एसडीओ ने परिजनों से पैसे लेने वाले अस्पताल कर्मियों के खिलाफ शिकायत देने की बात कही. उन्होंने परिजनों से कहा कि मामले की जांच के दौरान सत्यता सामने आने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया है.

Next Article

Exit mobile version