बिहार : नवादा के एक स्कूल में फेंका गया बम, दो छात्र घायल
नवादा : बिहार के नवादा में आज सुबह एक स्कूल में बम फेंका गया जिसमें दो छात्र घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा के संत जोसफ स्कूल में क्रूड बम फेंका गया जिससे स्कूल परिसर में मौजूद दो छात्रों को चोट लगी. घायल छात्रों को फौरन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले […]
नवादा : बिहार के नवादा में आज सुबह एक स्कूल में बम फेंका गया जिसमें दो छात्र घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा के संत जोसफ स्कूल में क्रूड बम फेंका गया जिससे स्कूल परिसर में मौजूद दो छात्रों को चोट लगी. घायल छात्रों को फौरन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.
Crude bomb thrown at St Joseph's school in Nawada(Bihar) earlier today, two students injured. pic.twitter.com/mlKX5q2p2N
— ANI (@ANI) August 15, 2015
फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र धीरे-धीरे स्कूल पहुंच रहे थे.