त्योहार के साथ साथ खरीदारी भी परवान पर

नवादा : दशहरा का त्योहार अब परवान पर है. माता का पट खुलते ही बाजार में चहल–पहल दोगुना हो गया है. इसके साथ ही खरीदारी की ललक ग्राहकों की बढ़ी है. यह रुझान प्रभात खबर ने शॉपिंग फेस्टिवल योजना के जरिये ग्राहकों के बीच पैदा किया है, जिसका असर शहर की चुनिंदा दुकानों में देखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 2:46 AM

नवादा : दशहरा का त्योहार अब परवान पर है. माता का पट खुलते ही बाजार में चहलपहल दोगुना हो गया है. इसके साथ ही खरीदारी की ललक ग्राहकों की बढ़ी है. यह रुझान प्रभात खबर ने शॉपिंग फेस्टिवल योजना के जरिये ग्राहकों के बीच पैदा किया है, जिसका असर शहर की चुनिंदा दुकानों में देखी जा सकती है.

इनमें एक नया नाम श्री शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स का भी जुड़ा है. जो वीडियोकॉन के विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी के जरिये ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रहा है. प्रतिष्ठान के संचालक रजत शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान में ग्राहकों की सेवा का मानदंड विश्वसनीयता और सामानों की विश्वस्तरीय गुणवत्ता ही है.

माथुर इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप नंबर 291, रवि ड्रेसेज शॉप नंबर 300, सिटी स्टाइल शॉप नंबर 191, वर्णवाल इलेक्ट्रिकल्स शॉप नंबर 192, महावीर साव जगदीश प्रसाद एंड ज्वेलरी शॉप नंबर 296, फैशन वर्ल्ड शॉप नंबर 196 और फैशन प्वाइंट शॉप नंबर 197 प्रभात खबर के फेस्टिवल योजना से जुड़ कर अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाया है. माथुर इलेक्ट्रॉनिक्स और श्री शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स अपनेअपने उत्पादन से ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं.

रवी ड्रेसेज, सिटी स्टाइल फैशन वर्ल्ड के परिधान ग्राहकों को लुभा रही है. फैशन प्वाइंट के जूते चप्पल भी ग्राहकों को खूब भा रहे हैं और इतना सब के बाद भी ग्राहक ज्वेलरी के लिए महावीर साव जगदीश प्रसाद की दुकान पहुंचने से नहीं रुकते. वर्णवाल इलेक्ट्रिकल्स के उपकरण भी त्योहार पर घरों में खरीदे जा रहे हैं.

डेली ड्रा के माध्यम से प्रभात खबर ने जो योजना दुकानदारों को दी है. उसका सीधा असर उनके ग्राहकों पर पड़ रहा है. यही दुकानदारी का मूल मंत्र भी है. ग्राहकों की संतुष्टि.

Next Article

Exit mobile version