‘हम भी चढ़इबे माई के लाल चुनरी’
नवादा :‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार’ भवानी जैसे दर्जनों कर्णप्रिय गीतों से शहर के श्रद्धालु शुक्रवार को रात भर सराबोर होते रहे. चक्रवर्ती सम्राट पूजा समिति इंदिरा चौक व मिर्जापुर दुर्गा पूजा समिति के पास शानदार माता के जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इंदिरा गांधी चौक के पास […]
नवादा :‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार’ भवानी जैसे दर्जनों कर्णप्रिय गीतों से शहर के श्रद्धालु शुक्रवार को रात भर सराबोर होते रहे. चक्रवर्ती सम्राट पूजा समिति इंदिरा चौक व मिर्जापुर दुर्गा पूजा समिति के पास शानदार माता के जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इंदिरा गांधी चौक के पास अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महासचिव अंबिका प्रसाद की देख–रेख में भोजपुरी कलाकार नंदनी स्वराज, वनिता वंदना, रामाकांत सिंह, सुमित सुरिला आदि के लोगों ने दर्शकों में भक्ति भाव में डूबो दिया. जागरण कार्यक्रम के लिये विनोद शर्मा व सहयोगियों ने आर्थिक मदद किया.
इधर, लाइन पार मिर्जापुर में कलाकार चुन्नू पांडेय के गीतों पर भक्तजनों ने रात भर लुफ्त उठाया. बिहार व झारखंड के कलाकारों द्वारा शानदार जागरण कार्यक्रम किये गये. चंदन चंद्रवंशी, गुड्डू कुमार, नगर पर्षद उपाध्यक्ष सरोज सिंह आदि सक्रिय रूप से जुड़े रहे.