जनता दरबार में आये 54 मामले

ऑन स्पॉट कई का निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:06 PM

ऑन स्पॉट कई का निष्पादन नवादा कार्यालय. राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नल-जल, भूमि विवाद, मारपीट, राजस्व व अन्य मामलों से संबंधित मामले डीएम के जनता दरबार में आये. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में कुल 54 आवेदन आये, जिसमें कई मामलों का जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया है. जनता दरबार में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नल-जल, भूमि विवाद, मारपीट, राजस्व एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में थाना-धमौल के ढोढ़ा गांव के सावो देवी, अकबरपुर के फरहा गांव के अनुज प्रसाद, सिरदला के धिरौंध टोला के व्यास प्रसाद, काशीचक के भवानी बिगहा गावं की सुशीला देवी, वार्ड 35, भदौनी हाट पर के बबलू कुमार, काशीचक भवानी बिगहा गांव के कुंति देवी, वारिसलीगंज गांव के माफी के मिंटू कुमार, रोह प्रखंड के भंडाजोर गांव के रामजी चौहान आदि ने अपना-अपना आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष दिया. जिलाधिकारी ने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया तथा अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिये. सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी तरह की समस्याओं का निष्पादन होता है. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया है. निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया जाता है, ताकि सभी समस्याओं का हल ससमय हो. जनता दरबार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार, गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजकुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version