26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा : नीतीश की सभा में हंगामा, लगे मोदी-मोदी के नारे, BJP ने कसा तंज

नवादा : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को आज उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनकी वारिसलीगंज में चल रही रैली के दौरान कुछ लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू किए. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहां नीतीश कुमार एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी 20 से 25 […]

नवादा : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को आज उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनकी वारिसलीगंज में चल रही रैली के दौरान कुछ लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू किए. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहां नीतीश कुमार एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी 20 से 25 की संख्‍या में भाजपा समर्थक पहुंचे जिनसे जदयू समर्थकों का सामना हुआ. उधर, भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश की सभाओं की बहुत कहानियां है.

बताया जा रहा है कि जब नीतीश कुमार मंच से भाषण दे रहे थे उस दौरान इन लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और मंच की ओर चप्पल दिखाया. इस व्यवधान के बाद सूबे के मुख्‍यमंत्री ने अपना भाषण रोक दिया और कहा कि जब विपक्षी हमसे चुनाव में लड़ने में अक्षम हो गए तो उन्होंने इन 20-25 लोगों को भेज दिया है.नीतीश कुमार ने वहां मौजूद भीड़ से पूछा कि आप मेरा भाषण चाहते हैं या नहीं. उनके इतना कहते ही जदयू समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को खदेड़ दिया जिसके बाद नीतीश कुमार ने अपना भाषण आगे बढ़ाया.

बरबीघा की चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के बारे में हमें कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. उनका झगड़ा खुद लोगों के सामने आ गया है. भाजपा में क्या चल रहा है वह उनके नेता और सांसद खुद बयां कर रहे हैं. भाजपा ने पार्टी के वफादारों को नजर अंदाज कर दिया है. उनके सांसद ने कुछ दिन पहले ही कहा कि भाजपा अपना टिकट बेच रही है और दबंग लोगों को खड़ा कर रही है. सूबे के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सीवान से भाजपा के वर्तमान विधायक विक्रम कुंवर ने पार्टी पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने दो करोड़ रुपए में टिकट को पूर्व एमएलसी मनोज सिंह को बेच दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मनोज माफिया हैं. उसने जमीन हड़पने का काम किया है. आरके सिंह ने भी कुवंर विक्रम के आरोपों को सही बताया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए वाले कहते हैं कि बिहार में परिवर्तन लायेंगे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अब वह क्या परिवर्तन करेंगे. हास्यास्पद लहजे में उन्होंने कहा कि मैं लड़कियों को स्कूल तक पहुंचाया, क्या अब वह उन्हें घर पहुंचायेंगे ? उन्होंने कहा कि यदि इस बार मुझे एक बार फिर सत्ता की कमान यदि आप सौपेंगे तो बिहार जो आगे बढ़ रहा है उसे ऊंचाईयों तक पहुंचाने का काम करूंगा. युवाओं को और प्रोत्साहन दिया जाएगा. उन्हें पढने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उनकी हिंदी और अंग्रेजी की गुणवत्ता को बढाने का काम किया जाएगा ताकि उनको रोजगार मिलने में दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान सरकार सत्ता में आयी तो युवाओं को 1000 भत्ता दिया जाएगा जबतक कि उन्हें रोजगार नहीं मिल जाता.

गौरतलब है कि आज नीतीश कुमार वारसालीगंज, बरबीघा, लखीसराय और साहेबपुरकमाल में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं.आपको बता दें कि नवादा में आज मंगल पांडे,रामकृपाल यादव और झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद हैं जो आज जिले के नारदीगंज का दौरा कर रहे हैं. ये दिग्गज यहां चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें