नवादा/पटना : नवादा के वारसलीगंज में एक चुनावी सभा में महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार को चप्पल दिखाने के मामले में 22 सेअधिक लोगों के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया गया है, जबकि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की पुलिस जांच पडताल कर रही है.पुलिस वारसलीगंज थाने में उनसे पूछताछ कर रही है.जिन तीन युवाओं से पूछताछ की जा रही है, वे स्थानीय हैं और पास के ही गांवों के निवासी हैं.
नीतीश कुमार ने कल सभा से खुद को चप्पल दिखाये जाने के बाद उन लोगों से कहा था कि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि आप कौन हैं और क्यों ऐसा कर रहे हैं.उधर, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने आज कहा है कि भाजपा के इशारे पर कुछ लोग नीतीश कुमार को चप्पल दिखा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कल नवादा जिले के वारसलीगंज में एक चुनावी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में मोदी मोदी के नारे लगाये और नीतीश कुमार को चप्पल दिखा कर उनका विरोध जताया. उक्त सभा में नीतीश कुमार को कुछ लोगों ने काला झंडा भी दिखाया था.