प्रत्याशियों पर सरकार के रुपये बकाया
नवादा (नगर) : विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों के सरकारी बकाये की लिस्ट भी चुनाव आयोग ने जारी की है़ चुनाव लड़ रहे वैसे प्रत्याशी जिनके ऊपर बिजली, टेलीफोन, लोन या अन्य किसी प्रकार का बकाया है, उनकी सूची निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक की है़ आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार, गोविंदपुर से […]
नवादा (नगर) : विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों के सरकारी बकाये की लिस्ट भी चुनाव आयोग ने जारी की है़ चुनाव लड़ रहे वैसे प्रत्याशी जिनके ऊपर बिजली, टेलीफोन, लोन या अन्य किसी प्रकार का बकाया है, उनकी सूची निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक की है़
आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार, गोविंदपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूर्णिमा यादव पर नगर पर्षद की विजय बाजार में बनाये गये दुकान संख्या-तीन की मालकिन होने के नाते इनके पास किराया के एक लाख 22 हजार 765 रुपये का बकाया है.
गोविंदपुर की ही भाजपा के प्रत्याशी फूला देवी के नाम पर सात हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है.
हिसुआ से भाजपा के प्रत्याशी अनिल सिंह विधानसभा का आठ हजार व अशोक लीलैंड कंपनी का एक लाख 30 हजार रुपभे उधारी रखे हुए हैं. हिसुआ के जदयू के प्रत्याशी कौशल यादव को-ऑपरेटिव बैंक से चार लाख 27 हजार 454 रुपये, एसबीआइ राजेंद्र नगर पटना की शाखा से होम लोन के नाम पर 17 लाख 38 हजार 381 रुपये, एचडीएफसी बैंक से कार लोन के रूप में 12 लाख 21 हजार 422 रुपये व नगर पालिका से एक लाख 22 हजार 765 रुपये का उधार लिये हैं.
सीपीआइएम के प्रत्याशी नरेश चंद्र शर्मा मकान के दाखिल खारिज नहीं होने से नगर पालिका का बकाया है. सपा की उम्मीदवार नीतू कुमारी पीएनबी की हिसुआ शाखा से सात लाख व इलाहाबाद बैंक से तीन लाख का लोन लिये हैं.