हम बिहारी है, अहंकारी नहीं : नीतीश

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नवादा के गोविंदपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से किये अपने वादे को पीएम मोदी ने अब तक नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 6:22 PM

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नवादा के गोविंदपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से किये अपने वादे को पीएम मोदी ने अब तक नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में आने के साथ ही मोदी सरकार अपने किये वादे को भूल गयी है. पीएम मोदी पर हमला तेज करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमको अहंकारी कहा गया. हम बिहारी है, अहंकारी नहीं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे है हमारा डीएनए खराब है और हम अहंकारी है. हम अहंकारी नहीं स्वाभिमानी है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर राज्य की जनता से झूठे वादे किये जा रहे है. लेकिन चुनाव के बाद मोदी सरकार फिर से इन वादों को भूल जायेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार बिहार की जनता झांसे में नहीं आने वाली है. नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले अमेरिका में पीएम मोदी के भाषण का जिक्र बिहार में करने की बात कह रहे है. हम बोल रहे है कि अमेरिका में प्रधानमंत्री के दिये भाषण को बिहार के लोग सुनकर अचार डालेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को दिये गये विशेष पैकेज में कुछ भी नया नहीं है और अब तो इसकी सच्चई भी राज्य की जनता के सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद हमने जनता से जो भी वायदे किये है उन सभी को पूरा किया करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए महागंठबंधन के पक्ष वोट करने की बात कही है. जिससे बिहार विकास के पथ आगे बढ़ता रहे.

Next Article

Exit mobile version