मगध प्रमंडल में सर्वश्रेष्ठ रहे ताइक्वांडो खिलाड़ी
नवादा (नगर) : जिले के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने बिहार राज्य अंतर प्रमंडलीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है़ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी साहू की अध्यक्षता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, पांच रजत व छह कांस्य पदक जीता […]
नवादा (नगर) : जिले के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने बिहार राज्य अंतर प्रमंडलीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है़ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी साहू की अध्यक्षता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, पांच रजत व छह कांस्य पदक जीता है.
नवादा का यह प्रदर्शन पूरे मगध प्रमंडल में सर्वश्रेष्ठ रहा है. स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों में गांधी स्कूल के रवि रंजन व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के राहुल कुमार शामिल है. रजत पदक जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बबलू कुमार, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के मधु कुमार व सोनम कुमारी, अभ्यास मध्य विद्यालय के गरिमा राज व गांधी स्कूल के कौशल कुमार जीता.
वहीं कांस्य पदक पर आंचल कुमारी, पूजा कुमारी, मोहित कुमार, डीपीएस स्कूल के आश्या आर्या, कुंदन कुमार, सचिन कुमार ने कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में मगध प्रमंडल के कोच के रूप में कन्हैया कुमार व राज मेहता ने भूमिका निभाया था. आरपी साहू ने कहा कि बच्चों की जीत जिले के लिए गौरव की बात है. खास कर बालिका खिलाड़ियों का ताइक्वांडो में पदक जीतना सुखद अनुभव देता है.