और 14 अपराधी जिलाबदर
जिल बदर होनेवालों की संख्या 55 हुई नौ से 12 अक्तूबर तक सभी को पटना जिले के बख्तियारपुर थाने में लगानी होगी हाजिरी नवादा (नगर) : शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग सक्रियता से काम कर रहा है. सुरक्षा बलों की तैनाती नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में की गयी है़ […]
जिल बदर होनेवालों की संख्या 55 हुई
नौ से 12 अक्तूबर तक सभी को पटना जिले के बख्तियारपुर थाने में लगानी होगी हाजिरी
नवादा (नगर) : शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग सक्रियता से काम कर रहा है. सुरक्षा बलों की तैनाती नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में की गयी है़ साथ ही अपराधी तत्व के लोगों पर नकेल कसने को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के आदेश पर जिले के और 14 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की है.
इसके पहले 67 आरोपितों पर सीसीए लगा कर कार्रवाई की गयी है़ इनमें से 41 अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका था. डीएम के आदेश के बाद सोमवार को अन्य 14 अपराधियों को भी जिला बदर करने का आदेश जारी कर दिया गया है. यानी अब कुल मिला कर 55 अपराधी जिला बदर हो गये हैं.