खरीदारी के साथ गिफ्ट का भी आनंद

नवादा कार्यालय : चुनाव सरगरमी के साथ ही पूजा का बाजार भी गरमाने लगा है. पहले चरण में मतदान से राहत लेकर जिलेवासियों को पूजा (नवरात्र) में खुल कर आनंद उठाने का मौका मिलेगा. नवरात्र पर कपड़ों की खरीदारी सबसे अहम होती है. ऐसे में शहर के राजघराना मेगा मार्ट द्वारा खरीदारी पर स्क्रैच कूपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:28 AM
नवादा कार्यालय : चुनाव सरगरमी के साथ ही पूजा का बाजार भी गरमाने लगा है. पहले चरण में मतदान से राहत लेकर जिलेवासियों को पूजा (नवरात्र) में खुल कर आनंद उठाने का मौका मिलेगा. नवरात्र पर कपड़ों की खरीदारी सबसे अहम होती है. ऐसे में शहर के राजघराना मेगा मार्ट द्वारा खरीदारी पर स्क्रैच कूपन से ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ देने की व्यवस्था लागू कर दिया है.
राजघराना मेगा मार्ट के संचालक सुमित अग्रवाल ने बताया कि यह स्कीम हमारे मेन रोड व सब्जी बाजार के प्रतिष्ठानों में भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन हजार रुपये की खरीदारी पर स्क्रैच कूपन ग्राहकों को मिलेगा.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में आधुनिक फैशन के अनुरूप लोगों का जो डिमांड है, उसी के आधार पर फ्रेश स्टॉक मंगाया गया है. उन्होंने कहा कि मेन रोड प्रतिष्ठान में भी किड्स वेयर की सुविधा है. उन्होंने बताया कि फैंसी साड़ी, लहंगा चुन्नी, लेडिज सूट, किड्स वेयर व एक से बढ़ कर एक ब्रांडेड जेंट्स वेयर कपड़ा उपलब्ध है. स्कीम को लेकर दुर्गापूजा की खरीदारी करने ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है.

Next Article

Exit mobile version