जिले में 31 बूथ बनेंगे मॉडल

मॉडल बूथों पर लाइव बेवकास्टिंग सहित अन्य जरूरी सुविधाएं करायी जायेंगी उपलब्ध नवादा (नगर) : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के 31 बूथों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच से छह मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा मॉडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:29 AM
मॉडल बूथों पर लाइव बेवकास्टिंग सहित अन्य जरूरी सुविधाएं करायी जायेंगी उपलब्ध
नवादा (नगर) : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के 31 बूथों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच से छह मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा मॉडल बूथों का चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
मॉडल बूथ बनाने का उद्देश्य यह है कि मतदान के लिए किसी प्रकार की समस्या मतदाताओं को न हो. वोटरों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है. मॉडल बूथों पर ऐसी सुविधा बनायी जायेगी, ताकि वोटरों को कतार में लगने की परेशानी नहीं उठानी पड़े़ इसके लिए बूथों पर बैठने, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि के साथ ही अन्य प्रकार की व्यवस्था की जायेगी. मॉडल बूथों पर इंटरनेट के माध्यम से मतदान की लाइव वेबकास्टिंग करने की तैयारी की जा रही है़
नवादा सदर विधानसभा क्षेत्र के नारदीगंज व नवादा प्रखंड के कई बूथों को मॉडल बूथों को बनाया जाना है. निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी संभावित मॉडल बूथों में रजौली विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोढ़रा मेसकौर, मध्य विद्यालय सिरदला पूर्वी भाग व पश्चिमी भाग, इंटर विद्यालय रजौली बायां भाग व दायां भाग, हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में दीर्घ गोपाल उच्च विद्यालय हिसुआ पूर्वी व पश्चिमी भाग, कन्या मध्य विद्यालय नरहट उत्तरी भाग, मध्य विद्यालय अकबरपुर दक्षिणी व उत्तरी भाग, नवादा विधान सभा क्षेत्र के इंटर विद्यालय नारदीगंज दायां व बायां भाग, गांधी इंटर स्कूल के उत्तरी व मध्य भाग, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का कमरा नंबर-एक व चार, कन्या इंटर विद्यालय के कमरा नंबर-दो व पांच तथा नगर भवन में बनाये गये बूथों को मॉडल मतदान केंद्र बना कर वोटरों के लिए सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में इंटर विद्यालय रोह पश्चिमी भाग, प्रखंड कार्यालय गोविंदपुर व प्रखंड परिसर लोहिया भवन कौआकोल के बूथों, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय पार्वती पूर्वी व पश्चिमी, नेशनल इंटर विद्यालय माफी, मध्य विद्यालय पकरीबरावां बायां, दायां व मध्य भाग के बूथों को मॉडल बूथ में बदलने का प्रस्ताव दिया गया है.
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मॉडल बूथों के चयन की अंतिम प्रकिया चल रही है. इन सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. मॉडल मतदान केंद्रों पर कम से कम सौ कुरसियां, पेयजल के लिए आरओ वाटर, टेंट, पंखा, लाइट, जेनेरेटर आदि की व्यवस्था की गया है.

Next Article

Exit mobile version