”घर के बेटे को मौका दें, विश्वास पर खरा उतरूंगा”
नवादा, कार्यालय : गोविंदपुर विधान सभा के निर्दलीय उम्मीदवार मो. कामरान का जनसंपर्क अभियान क्षेत्र के बहरगांव, एकतारा, गरांडी, सुघड़ी दलित बस्ती व सुघड़ी गांव, कर्पूरी नगर, पथरा, थाली सहित दर्जनों गांवों में बुधवार को चला. उन्होंने जन संपर्क के दौरान लोगों से घर के बेटा को एक मौका देने की बात कही. उन्होंने कहा […]
नवादा, कार्यालय : गोविंदपुर विधान सभा के निर्दलीय उम्मीदवार मो. कामरान का जनसंपर्क अभियान क्षेत्र के बहरगांव, एकतारा, गरांडी, सुघड़ी दलित बस्ती व सुघड़ी गांव, कर्पूरी नगर, पथरा, थाली सहित दर्जनों गांवों में बुधवार को चला. उन्होंने जन संपर्क के दौरान लोगों से घर के बेटा को एक मौका देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीणों के दर्द को जब किसी ने नहीं सुना तब मुझे उनका बेटा, भाई, भतीजा बन कर चुनाव के माध्यम से आगे आना पड़ा. उनके जन संपर्क अभियान में शमशाद अख्तर, शफीक खान, नरेश यादव, भोला यादव, शंकर यादव, अनिरुद्ध सिंह, उदय सिंह, कुलदीप यादव, दानिश मुमताज, यमुना पासवान, रामरतन राम, बबलू दास, अंबिका मांझी, मंटू पासवान, गणेश शर्मा व हरिश्चंद्र राम सहित कई लोग शामिल थे.