चाट-फोकचा खाकर मिटायी भूख

चाट-फोकचा खाकर मिटायी भूख फोटो-नवादा (नगर)पूरे जिले से लाखों लोग मोदी की सभा में शामिल होने पहुंचे थे. लोग अपनी भूख-प्यास मिटाने के लिए आइटीआइ मैदान के पास लगे ठेला व खोमचा का सहारा ले रहे थे. चाट, फोचका व पूरी-सब्जी भी इन ठेलों पर बिक रहे थे. आइसक्रीम, आलूकच, केला, झालमूड़ी, जूस, बादाम आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:48 PM

चाट-फोकचा खाकर मिटायी भूख फोटो-नवादा (नगर)पूरे जिले से लाखों लोग मोदी की सभा में शामिल होने पहुंचे थे. लोग अपनी भूख-प्यास मिटाने के लिए आइटीआइ मैदान के पास लगे ठेला व खोमचा का सहारा ले रहे थे. चाट, फोचका व पूरी-सब्जी भी इन ठेलों पर बिक रहे थे. आइसक्रीम, आलूकच, केला, झालमूड़ी, जूस, बादाम आदि के ठेलों के पास भीड़ लगी हुई थी. लेट से पहुंचने वाले मोदी समर्थक को मैदान में भी प्रवेश पा नहीं सके. हजारों लोग सड़क के किनारे अथवा खेतों में बैठ कर उनका भाषण सुन रहे थे.

Next Article

Exit mobile version