9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर विधान सभा-2

गोविंदपुर विधान सभा-2 नक्सलियों के गढ़ में वोटरों में दिखा उत्साहसुबह से ही मतदान के लिए कतारबद्ध दिखे लोगफोटो-37प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयलोकतंत्र के इस महापर्व में नक्सलियों के गढ़ में भी वोट देने के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन करने के लिए कतारबद्ध होकर मतदान […]

गोविंदपुर विधान सभा-2 नक्सलियों के गढ़ में वोटरों में दिखा उत्साहसुबह से ही मतदान के लिए कतारबद्ध दिखे लोगफोटो-37प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयलोकतंत्र के इस महापर्व में नक्सलियों के गढ़ में भी वोट देने के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन करने के लिए कतारबद्ध होकर मतदान में भाग लिये. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखंड के महुडर व महुलिया टांड़ में भी लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया. पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी घर का काम-काज निबटा कर काफी संख्या में कतारबद्ध दिखी. प्रशासन की ओर से नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किये जाने के साथ ही पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती व बाइक से सघन गश्ती का असर रहा कि दोपहर दो बजे के बाद भी इन क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. सुरक्षा के प्रति आश्वस्त मतदाताओं ने खुल कर अपने मतदान का प्रयोग किया. विधानसभा क्षेत्र के रोह व गोविंदपुर में भी प्रत्येक बूथों पर पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती का असर यह रहा कि बूथ लूट की घटना तो दूर बोगस मतदान तक नहीं हो पाया. ऐसे में वोट के ठेकदारों की एक न चली. लोकतंत्र के पर्व में गन के आगे लोग हावी रहे. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लुटेरों व नक्सलियों द्वारा मतदान कार्य को प्रभावित करने की मंशा सुरक्षा व्यवस्था के कारण चकनाचुर हो गयी. बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित महुलिया टांड़ में भी तीन जिलों की पुलिस व पारा मिलिटरी के जवानों की सघन गश्ती का असर देखने को मिला. स्थानीय मतदाता खुलकर अपने मतों का उपयोग किया. नदौरा में मतदाताओं को भगाने की शिकायत फोटो-38नवादा कार्यालय. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड के नदौरा गांव में मतदाताओं को धमकाने व मतदान केंद्रों पर से भगाने की शिकायत सुरक्षा बलों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी. लेकिन, वहां पाया गया कि मतदान देकर वापस लौट रहे कुछ युवकों द्वारा दूसरे मतदाताओं को उकसाने व मतदान कार्य में दखलंदाजी करने का कार्य किया जा रहा था, जिस पर सुरक्षा बलों ने युवक को मतदान केंद्र से दूर कर दिया. मतदाताओं ने बताया कि आधे घंटे तक इवीएम विलंब से शुरू हुआ. नदौरा के मतदान केंद्र संख्या नौ पर सुबह 10 बजे तक मात्र 127 मतदाता ही अपने मताधिकार का उपयोग कर पाये थे. जबकि, इसी भवन में स्थित मतदान केंद्र संख्या 10 पर 204 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिये थे. करेंट लगने दो झुलसेफोटो-39नवादा कार्यालय. कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर ग्राम में चापाकल का पाइप निकालने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार से टकराने के कारण जोधन यादव व शंकर यादव जख्मी हो गये. दोनों को तत्काल चिकित्सा के लिए कौआकोल पीएचसी में भरती कराया गया. घटना के बाद से गांव में काफी कोलाहल मच गया. मतदाता परची को लेकर बनी रही असमंजस की स्थितिगोविंदपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ द्वारा इस बार विधानसभा चुनाव में भाग ले रहे मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता परची उपलब्ध कराया गया. ऐसे मतदाता परची कई मतदान केंद्रों पर असमंजस की स्थिति उत्पन्न करती रही. फोटो युक्त मतदाता परची रहने के बाद मतदाता किसी अन्य दस्तावेज को लाने से परहेज कर रहे थे. ऐसे में सोमवार को पार नवादा स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के पड़ाव के बूथ में सुरक्षा बलों ने कई लोगों को मतदाता परची के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत किये गये 11 दस्तावेजों में से वोटर कार्ड या अन्य राशन, बैंक पासबुक लाने की जिद्द करते रहे. मतदाताओं ने जब इसकी शिकायत पेट्रोलिंग पार्टी को दी तो उनके निर्देश पर फिर से मतदाता सूची पर लगे फोटो का मिलान कर ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दिलायी. तकिया पर निवासी मोहम्मद एसएम इमरान ने बताया कि फोटो युक्त मतदाता परची के बाद भी सुरक्षा बल मतदान देने से महिला मतदाताओं को रोक रहे थे. सोमवार को दोपहर दो बजे के बाद ऐसे अनेक मतदाताओं को फिर से मतदान करने के लिए अनुमति दी गयी. गोयठाडीह में दिखा कड़ी सुरक्षा व्यवस्थागोविंदपुर. गोयठाडीह स्थित मतदान केंद्र पर पूर्व के कई चुनाव में झगड़ा की संभावना को देखते हुए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे. एक हजार से कम मतदाताओं वाले इस मतदान केंद्र पर पारा मिलिटरी फोर्स के छह-छह जवानों की तैनाती की गयी थी. किसी भी घटना से निबटने को लेकर सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क दिखे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सख्त सुरक्षा व्यवस्था का परिणाम है कि कई मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किये. क्योंकि, पिछले कई चुनाव में सख्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने के कारण सैकड़ों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाते थे. पहली बार मतदान करने वाले वोटरों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की.एकतारा में भी डाला वोटनक्सल प्रभावित एकतारा गांव में भी सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद मतदाताओं ने खुल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह से ही एकतारा स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. सुरक्षा बलों की तैनात के बाद असामाजिक तत्वों ने मतदान केंद्र में प्रवेश न करना ही अपनी भलाई समझी. संवेदनशील माने जाने वाले थाली स्थित मतदान केंद्र पर भी पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती के कारण शांतिपूर्वक मतदान कार्य संपन्न हुआ. लोगों के बीच प्रशासन के तैयारी की सराहना की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें