पहली बार मतदान करनेवाले युवाओं में उत्साह

पहली बार मतदान करनेवाले युवाओं में उत्साह नवादा कार्यालय. विधानसभा चुनाव में इस बार सैकड़ों नये वोटरों ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया. ऐसे मताधिकार करने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह देखी जा रही थी. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर खड़े युवा वोटरों ने कहा कि अब मुझे भी चुनने का अधिकार मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:50 PM

पहली बार मतदान करनेवाले युवाओं में उत्साह नवादा कार्यालय. विधानसभा चुनाव में इस बार सैकड़ों नये वोटरों ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया. ऐसे मताधिकार करने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह देखी जा रही थी. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर खड़े युवा वोटरों ने कहा कि अब मुझे भी चुनने का अधिकार मिला है जिसका मैं इस्तेमाल कर रहा हूं. सभी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए. पहली बार वोट देने का अधिकार पाकर मैं काफी खुश हूं. मैं खुशनसीब हूं कि इवीएम से वोट देने की शुरुआत कर रही हूं. लोगों को अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. ज्योति कुमारी, नवीन नगर नवादामैं पहली वार वोट देकर अच्छे सरकार का चयन करने के लायक हूं. वोट देकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरे एक वोट से अच्छे व्यक्ति का चयन हो सकता है और सरकार भी बन सकती है. ऋतिका कुमारी, राम नगर,नवादासरकार ने वोट देने का अधिकार 18 वर्ष के युवाओं को दिया है. मैं 18 वर्ष की होकर पहली बार वोट देने जा रही हूं. परिजनों से वोट देने के लिए जानकारी प्राप्त की हूं. फिर भी मुझे अजीब सा लग रहा है. मोनी कुमारी, न्यू एरिया, नवादा

Next Article

Exit mobile version