इवीएम जमा करने के लिए लगी भीड़
इवीएम जमा करने के लिए लगी भीड़ फोटो-नवादा कार्यालय. मतदान संपन्न होने के बाद इवीएम को सील कर केएलएस कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए मतदान कर्मियों की भीड़ देर रात तक लगी रही. केएलएस कॉलेज में प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. जहां कागजों की मिलान व […]
इवीएम जमा करने के लिए लगी भीड़ फोटो-नवादा कार्यालय. मतदान संपन्न होने के बाद इवीएम को सील कर केएलएस कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए मतदान कर्मियों की भीड़ देर रात तक लगी रही. केएलएस कॉलेज में प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. जहां कागजों की मिलान व इवीएम की सील जांच करने के बाद ही उसे स्वीकार किया जा रहा था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित गोविंदपुर व कौआकोल विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक मतदान कार्य संपन्न कराने के बाद इवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा लिया जा रहा है. वारिसलीगंज, नवादा व हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के इवीएम को भी क्रमवार से जमा लेने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जो देर रात तक जारी रहेगी. केएलएस कॉलेज के भीतर सक्षम मतदान कर्मियों को ही प्रवेश करने की इजाजत दी गयी थी. एक साथ जिले भर के सभी बूथों के इवीएम का आगमन होने के कारण स्ट्रांग रूम के बाहर काफी जमावड़ा लग गया. स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं.