मां दुर्गा की जय घोष से गूंजा इलाका
मां दुर्गा की जय घोष से गूंजा इलाका वरिसलीगंज. चुनावी शोर थमते ही मंगलवार को प्रखंड के शहर व ग्रामीण इलाका श्रद्धा भक्ति के माहौल में मां जगत जननी की अाराधना का पर्व भक्ति भाव से शुरू की गयी. वहीं, पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने का सिलसिला जोर-शोर से शुरू हो गया है. जब […]
मां दुर्गा की जय घोष से गूंजा इलाका वरिसलीगंज. चुनावी शोर थमते ही मंगलवार को प्रखंड के शहर व ग्रामीण इलाका श्रद्धा भक्ति के माहौल में मां जगत जननी की अाराधना का पर्व भक्ति भाव से शुरू की गयी. वहीं, पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने का सिलसिला जोर-शोर से शुरू हो गया है. जब की नवरात्र को लेकर सुबह से ही बाजारों मे भारी भीड़ देखी गयी. कई गांवों में रामलीला भी शुरू किया जा रहा हैं.