कलशयात्रा के लिए हुई गांव की सफाई
कलशयात्रा के लिए हुई गांव की सफाई रजौली. प्रखंड के अमावां गांव में कलश यात्रा को लेकर नवलेश सिंह की अध्यक्षता में युवा सुधार समिति के युवकों द्वारा पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया गया. जिस रास्ते से दुर्गापुजा को लेकर कलश यात्रा निकाला गया उस रास्ते पर पानी का भी छिड़काव किया गया. गांव […]
कलशयात्रा के लिए हुई गांव की सफाई रजौली. प्रखंड के अमावां गांव में कलश यात्रा को लेकर नवलेश सिंह की अध्यक्षता में युवा सुधार समिति के युवकों द्वारा पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया गया. जिस रास्ते से दुर्गापुजा को लेकर कलश यात्रा निकाला गया उस रास्ते पर पानी का भी छिड़काव किया गया. गांव के युवा के साथ-साथ वृद्घ लोग भी इस सफाई अभियान में हाथ बंटाया. पूरे गांव में साफ सफाई कर स्वच्छ वातावरण बना दिया. जगह-जगह पर लगे कुड़ा कड़कट को भी हटाया गया. गांव से दूर बधार में कुड़ा कड़कट को फेंका गया. इस मौके पर गांव के सैकड़ों नवयुवक उपस्थित थे.