चुनाव बाद चाय-पान की दुकान पर लगी भीड़
चुनाव बाद चाय-पान की दुकान पर लगी भीड़ रजौली. प्रखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही चाय व पान की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है. यहां पहुंच रहे लोग अपने-अपने चहेते नेताओं को जिताते व बाकी को हराते नजर आ रहे हैं. चाय-पान की दुकानों पर दिन भर मेले सा लगा रहता है. चाय […]
चुनाव बाद चाय-पान की दुकान पर लगी भीड़ रजौली. प्रखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही चाय व पान की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है. यहां पहुंच रहे लोग अपने-अपने चहेते नेताओं को जिताते व बाकी को हराते नजर आ रहे हैं. चाय-पान की दुकानों पर दिन भर मेले सा लगा रहता है. चाय पीने वाले कम और बहस करनेवाले ज्यादा लोग नजर आते हैं. अपने को नेता कहने वाले ही ज्यादा लोग नजर आते है. यही जीत हार के कयासों को अमलीजामा पहना रहे हैं. जातीय आधार पर हुई गोलबंदी से लेकर विकास व बड़े नेताओं के भाषणों को भी यह दोहरा रहे हैं. एक पल एनडीए जीतता नजर आता है.