गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्रा
गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्रा कौआकोल. नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को कौआकोल गायत्री मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 2501 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा कौआकोल गायत्री मंदिर से निकल कर जोगाचक, बीझो होते हुए रानीबाजार नदी स्थित सूर्य मंदिर के पास से पवित्र जल भर कर पुन: गायत्री […]
गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्रा कौआकोल. नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को कौआकोल गायत्री मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 2501 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा कौआकोल गायत्री मंदिर से निकल कर जोगाचक, बीझो होते हुए रानीबाजार नदी स्थित सूर्य मंदिर के पास से पवित्र जल भर कर पुन: गायत्री मंदिर पहुंची. जहां कलश स्थापना किया गया. कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ व्यवस्थापक सुरेश प्रसाद, सियाराम सिंह सहित करीब एक हजार महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया.