बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रा
बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रागोंविदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को धूम धाम से दुर्गोत्सव प्रारंभ हुआ. लोकतंत्र के महापर्व के समापन के साथ ही नवरात्र के पवित्र पर्व की शुरुआत हुई. आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को दुर्गा पूजा की कलश स्थापना को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. बाजार स्थित […]
बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रागोंविदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को धूम धाम से दुर्गोत्सव प्रारंभ हुआ. लोकतंत्र के महापर्व के समापन के साथ ही नवरात्र के पवित्र पर्व की शुरुआत हुई. आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को दुर्गा पूजा की कलश स्थापना को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू होकर यात्रा प्रखंड बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए सकरी नदी पहुंची. विधिवत रूप से कलश में जल भर कर श्रद्धालु उपासकों ने मंदिर में लाकर उसकी स्थापना की. ढोल-नगाड़ों व बैंड बाजे सहित डीजे की आकर्षण ने शोभा यात्रा का भव्य बना दिया. इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार, राकेश कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, अरुण कुमार मिश्रा, अमिताभ भारतीय सहित सुमन, बलवीर, नीतीश, सोनू, संजय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.