उजाड़ बस्ती में तब्दिल हुआ स्टेशन रोड

उजाड़ बस्ती में तब्दिल हुआ स्टेशन रोड काशीचक. दानापुर अनुमंडल के डीआरएम द्वारा स्टेशन रोड में अवैध तरीके से चल रहे दुकानदारों को हटवाने के बाद स्टेशन रोड ऊजड़ बस्ती में तब्दिल हो गया है. गौरतलब है कि रेल पुलिस को नजरना दे कर रेलवे की जमीन पर गुमटी व झोपड़ी में चाय-पान की दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:57 PM

उजाड़ बस्ती में तब्दिल हुआ स्टेशन रोड काशीचक. दानापुर अनुमंडल के डीआरएम द्वारा स्टेशन रोड में अवैध तरीके से चल रहे दुकानदारों को हटवाने के बाद स्टेशन रोड ऊजड़ बस्ती में तब्दिल हो गया है. गौरतलब है कि रेल पुलिस को नजरना दे कर रेलवे की जमीन पर गुमटी व झोपड़ी में चाय-पान की दुकान लगा कर गुजर बसर करनेवालों को भी अब काम के लाले पड़ गये हैं. शनिवार को काशीचक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने अाये दानापुर रेल मंडल के डीआरएम ने स्टेशन रोड व परिसर में विकास कार्य कराने को लेकर करीब 40 की संख्या में रहे दुकानदारों को स्थायी रूप से हट जाने की सख्त हिदायत दी थी. दुकानों के हटने के बाद आम जनों की भीड़ से गुलजार रहने वाला स्टेशन रोड विरान हो गया है. इधर, दुकान लगा कर रोजी-रोटी चलानेवाले लोगों के सामने की गृहस्थी चलाने चिंता बढ़ने लगी है. बाजार में चाय की चुश्की के लिए भी लोगों को काफी भटकना पड़ रहा हैं. दुकानों के हट जाने के बाद चुनावी चर्चा के लिए माकूल जगह की तलाश में बरसाती नेता भी भटक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version