नरहट में कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू
नरहट में कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू नरहट. नवरात्र के शुभ अवसर पर कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का त्योहार का शुभारंभ हुआ़ इस अवसर पर कुशा दुर्गा स्थान में मां दुर्गा की आराधना के लिए मंगलवार को माता के भक्तों ने कलश स्थापना किया़ वैदिक मंत्रोचारण के साथ राजेंद्र पांडेय ने विधिवत […]
नरहट में कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू नरहट. नवरात्र के शुभ अवसर पर कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का त्योहार का शुभारंभ हुआ़ इस अवसर पर कुशा दुर्गा स्थान में मां दुर्गा की आराधना के लिए मंगलवार को माता के भक्तों ने कलश स्थापना किया़ वैदिक मंत्रोचारण के साथ राजेंद्र पांडेय ने विधिवत कलश स्थापन का कार्य को संपन्न कराया़ क्षेत्र के कुशा, नरहट, चांदनी चौक, बदलपुर ओलीपुर आदि जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा बैठायी जाती है़ इन सभी जगहों पर कलश स्थापना एवं पूजन का कार्य का शुभारंभ हुआ़ दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है़ मां दुर्गा की प्रतिमा व साज-सज्जा की तैयारी में लोग जोर शोर से जूट गये हैं.