शाम ढलते ही गूंजने लगी माता की आरती

शाम ढलते ही गूंजने लगी माता की आरती फोटो- 7,8,9नवादा कार्यालय. शहर की पूजा समितियों व निजी तौर पर नवरात्र के पाठ करने वाले लोगों के घरों में माता भगवती की आरती, भजन, कीर्तन शाम ढलते ही शुरू हो गयी. पूजा समितियों में सामूहिक रूप से माता के प्रथम रूप माता शैलपूत्री की आरती की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:13 PM

शाम ढलते ही गूंजने लगी माता की आरती फोटो- 7,8,9नवादा कार्यालय. शहर की पूजा समितियों व निजी तौर पर नवरात्र के पाठ करने वाले लोगों के घरों में माता भगवती की आरती, भजन, कीर्तन शाम ढलते ही शुरू हो गयी. पूजा समितियों में सामूहिक रूप से माता के प्रथम रूप माता शैलपूत्री की आरती की गयी. इस दौरान शहर के गोवर्द्धन मंदिर पूजा समिति, हाट पर स्थित पूजा समिति, प्रसाद बिगहा में पूजा समिति, अस्पताल रोड स्थित अगियाबैताल पूजा समिति, इंदिरा चौक स्थित पूजा समिति, राम नगर, न्यू एरिया, सब्जी बाजार, पार नवादा देवी मंदिर, बिजली कार्यालय के पास, गढ़ पर, मिर्जापुर आदि पूजा समितियों में भक्ति भाव से लोगों ने माता की आरती में हिस्सा लिया. हालांकि सुबह से हीं पूजा समितियों में चहल पहल देखी गयी है. समिति से जुड़े लोग उत्साह के साथ भक्ति भाव में माता भगवती की आराधना में जुटे दिखे. एक के बाद एक गुजरता रहा काफिलापूजा समितियों से कलश स्थापना को लेकर स्थानीय खुरी नदी स्थित सूर्य मंदिर परिसर घाट से जल लाने को लेकर सड़कों पर उत्साही युवकों व श्रद्धालु की टोलियों एक-एक कर गुजरता रहा. प्रजातंत्र चौक के पास अद्भुत नजारा दिख रहा था. माता के भक्तों की टोली झूमते नाचते, गाते माता की जयकारा लगाते गुजर रही थी. चौक की स्थिति कुछ ऐसी थी कि एक टोली की गयी नहीं की दूसरी आ पहुंची. यह क्रम दोपहर तक जारी रहा.

Next Article

Exit mobile version