शहर की चार दुकानों पर आयकर का छापा
नवादा : आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने शहर के चार प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. बुधवार को लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में विभाग के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, पासबुक, आय-व्यय की लेखनी व संपत्ति की जांच की. पटना के आयकर विभाग की टीम […]
नवादा : आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने शहर के चार प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. बुधवार को लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में विभाग के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, पासबुक, आय-व्यय की लेखनी व संपत्ति की जांच की.
पटना के आयकर विभाग की टीम का नवनीत अग्रवाल के नेतृत्व में नवादा पहुंची़ 40 से अधिक अधिकारियों ने सभी चारों प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की. शहर के सोनार पट्टी स्थित सर्राफा व्यवसायी कृष्णा प्रसाद के दो प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की. विभागीय अधिकारियों ने ऐसे तो कुछ भी बताने से इनकार किया. परंतु, यह स्पष्ट किया कि जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, पासबुक, भूखंडों के कागजात व खरीद-बिक्री से संबंधित कई दस्तावेजों की जांच की गयी. लगभग पांच घंटे की इस छापेमारी अभियान के कारण आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया.
विभाग के छापेमारी दल की दूसरी टीम प्रसाद बिगहा स्थित दिनेश भोजपुरी व राजेश भोजपुरी के अलग-अलग फर्नीचर प्रतिष्ठानों व घरों में तलाशी ली. इसमें आय से अधिक मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज विभागीय अधिकारियों के हाथ लगे हैं. समाचार लिखे जाने तक फर्नीचर प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग की टीम द्वारा जांच लगातार की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में पांच घंटे तक चली कार्रवाईसर्राफा व्यवसाय के दो प्रतिष्ठान व फर्नीचर की दो दुकानों में छापेमारी