बच्ची चुरानेवाले को किया पुलिस के हवाले

चार दिनों से खोयी हिसुआ की राधा पकरीबरावां के दोसुत गांव से ले जानेवाले के साथ धरायी हिसुआ : चार दिनों से हिसुआ के वार्ड नंबर आठ गांधी टोला से खोयी सात साल की बच्ची राधा के साथ एक बच्चा चोर को बुधवार को पकरीबरावां के दोसुत से पकड़ा गया. दोसुत गांव के लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:42 AM
चार दिनों से खोयी हिसुआ की राधा पकरीबरावां के दोसुत गांव से ले जानेवाले के साथ धरायी
हिसुआ : चार दिनों से हिसुआ के वार्ड नंबर आठ गांधी टोला से खोयी सात साल की बच्ची राधा के साथ एक बच्चा चोर को बुधवार को पकरीबरावां के दोसुत से पकड़ा गया. दोसुत गांव के लोगों ने चोर को पकड़ कर रखा और बाद में हिसुआ से जब बच्ची के माता-पिता व मुहल्ले के लोग गये, तो चोर को हिसुआ थाना लाया गया. लोगों ने चोर की जमकर घुनाई भी की है.
गांधी टोला निवासी अजय मांझी व पत्नी कोशील देवी ने बताया कि बच्ची 10 अक्टूबर को घर से बाहर निकली इसी समय चोर इसे गोदी में उठाकर भाग गया. आज दोसुत के रिश्तेदार कारू मांझी से यह जानकारी मिली कि बच्ची को लेकर एक व्यक्ति इधर घूम रहा है.
हमलोग वहां पहुंचे और इसे दबोचा. चोर खुद को वारसलीगंज के कोरमा गांव का रहनेवाला साहेब मांझी बता रहा है. समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी. एसआइ दिलीप कुमार ने बताया कि लोग चोर को पकड़कर थाने लाये हैं. इसकी जमकर धुनाई की गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वार्ड पार्षद राजकुमार राउत सहित गांधी टोला के लोग भी थाने में ही उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version