भक्ति में सराबोर होने लगे शहरवासी

भक्ति में सराबोर होने लगे शहरवासी पूजा समितियों की ओर से प्रसाद वितरण शुरूफोटो-12नवादा कार्यालय. चुनावी पर्व के बाद शहरवासियों पर नवरात्र पर्व की खुमार छाने लगी है. शारदीय नवरात्र के जैसे-जैसे दिन बीतने लगे है लोगों में दुर्गापूजा को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. कई पूजा समितियों की ओर से शारदीय नवरात्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:58 PM

भक्ति में सराबोर होने लगे शहरवासी पूजा समितियों की ओर से प्रसाद वितरण शुरूफोटो-12नवादा कार्यालय. चुनावी पर्व के बाद शहरवासियों पर नवरात्र पर्व की खुमार छाने लगी है. शारदीय नवरात्र के जैसे-जैसे दिन बीतने लगे है लोगों में दुर्गापूजा को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. कई पूजा समितियों की ओर से शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही प्रसाद वितरण शुरू कर दिया गया है. शहर के प्रसाद बिगहा स्थित दुर्गापूजा समिति की ओर से स्थानीय समाजसेवी डॉ पंकज की ओर से नवरात्र के पहले दिन प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर के समीप हलवा का वितरण किया गया. दूसरे नवरात्र पर बुधवार को सैकड़ों भक्तों के बीच खीर का वितरण माता के प्रसाद के रूप में किया गया. डॉ पंकज ने बताया कि गुरुवार को हलवा व शुक्रवार को माता के प्रसाद के रूप में माता की आरती के बाद खिचड़ी का वितरण किया जायेगा. माता का प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालु भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसके साथ ही इंदिरा चौक पर भी लंगर प्रसाद का वितरण किये जाने की तैयारी चल रही है. जैसे-जैसे विजया दशमी नजदीक आ रहा है श्रद्धालु भक्तों में माता के प्रति भक्ति भाव बढ़ता ही जा रहा है. नौ दिवसीय पाठ को लेकर श्रद्धालु भक्त काफी संयम बरत रहे हैं. पूजा को कड़े नियम के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. माता की आरती, क्षमा प्रार्थना आदि भी हो रहा है. इंदिरा चौक पर किन्नर श्रद्धालु बांटे प्रसादनवरात्र को लेकर पुरुष-महिलाएं ही नहीं किन्नर भी माता के प्रसाद का वितरण भक्तों की बीच किया. इंदिरा चौक स्थित पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर की मीना किन्नर की देखरेख में रवीना सहित कई किन्नरों द्वारा श्रद्धालु भक्तों के बीच माता का प्रसाद वितरित किया़ प्रसाद पाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version