13 सितंबर को ही हो चुकी है धीरज की हत्याधीरज अपहरण कांड का मुख्य आरोपित नंदन शेखपुरा से धराया गिरफ्तार आरोपित ने अपहृत की हत्या की बात कहीप्रतिनिधि, काशीचकस्थानीय बाजार के चाय दुकानदार दिनेश प्रसाद के नौ वर्षीय बेटे धीरज के अपहरण मामले में मुख्य आरोपित नंदन कुमार को पुलिस ने बुधवार की देर शाम शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया. अपहृत बालक की 13 सितंबर को हत्या कर दिये जाने की बात आरोपित नंदन कुमार ने स्वीकार की है. नंदन ने स्वीकार किया कि हत्या कर शव को हाथीदह स्थित राजेंद्र पुल से गंगा नदी में फेंक देने की बात स्वीकार की है. पुलिस के बुलावे पर वारिसलीगंज पहुंचे अपहृत धीरज के पिता दिनेश प्रसाद व मां रंजू देवी बच्चे की हत्या की बात सुन बिलख कर रोने लगे. उन्हें पुलिस आधिकारियों ने घर वापस भेज दिया. घटना के बाद से काशीचक में मातम का माहौल हैं. गौरतलब है कि पांच सितंबर को काशीचक से अगवा धीरज की बरामदगी के क्रम में विभिन्न शहरों में छापेमारी के दौरान छह लोगों को जेल भेजा जा चुका है. घटना के विरोध में बाजारवासियों ने नौ सितंबर को बाजार बंद कर विरोध जताया था. बाजार बंद के दौरान काशीचक पहुंचे एसडीपीओ व एसपी ने बच्चे की सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाते हुए कार्यवाही कर शेखपुरा जिले के चेया निवासी भरोसी सिंह के दो पुत्र व पत्नी को हिरासत में लिया था. कांड के मुख्य आरोपित नंदू कुमार की तलाश में छापेमारी की. इसमें बरबीघा के शेरपुर निवासी विकास कुमार, ओलीपुर (लखीसराय) के चंदन सिंह, डिहरी निवासी मन्नू कुमार की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को भरोसी सिंह जेल में बंद दो पुत्रों को उक्त मामले में निर्दोष बताते हुए पैरबी करने शाहपुर ओपी पहुंचे, तो ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार ने उनकी निशानदेही पर शेखपुरा स्थिति किराये के मकान में रहे रहे मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया़
13 सितंबर को ही हो चुकी है धीरज की हत्या
13 सितंबर को ही हो चुकी है धीरज की हत्याधीरज अपहरण कांड का मुख्य आरोपित नंदन शेखपुरा से धराया गिरफ्तार आरोपित ने अपहृत की हत्या की बात कहीप्रतिनिधि, काशीचकस्थानीय बाजार के चाय दुकानदार दिनेश प्रसाद के नौ वर्षीय बेटे धीरज के अपहरण मामले में मुख्य आरोपित नंदन कुमार को पुलिस ने बुधवार की देर शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement